Masked Aadhaar meaning in Hindi:- दोस्तो, आपको पता होगा कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए आधार कार्ड प्रदान करता है। जो कि भारतीय नागरिको की पहचान और पते के प्रमाण के रूप में कार्य करता है।
क्योकि आधार कार्ड के साथ लोगों की बहुत सी व्यक्तिगत जानकारी जुड़ी होती है। जिसके कारण इसका गलत इस्तेमाल होने की संभावना भी बढ़ जाती हैं।
इन्ही संभावनाओ को कम करने की लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने मास्क्ड आधार के रूप में एक ज्यादा सुरक्षित विकल्प देने की कोशिश की है।
जिसमे आधार कार्ड के 12 अंको के नंबर में से शुरुआती 8 अंको को कुछ अक्षर जैसे “xxxx-xxxx” के द्वारा छिपा दिया जाता है।
मास्क्ड आधार क्या है ? / What is Masked Aadhaar Meaning in Hindi?
अगर आपने पिछले कुछ समय में UIDAI की वेबसाइट से आधार को डाउनलोड (E-Aadhaar) करने की कोशिश की होगी। तो आपको वहाँ Maksed Aadhaar के नाम से एक नया ऑप्शन देखने को मिला होगा।
UIDAI ने आधार कार्ड को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए E-Aadhaar के रूप में एक नये ऑप्शन की शुरुआत की है। जिसे मास्क्ड आधार कहते हैं।
जिसमे 12-डिजिट आधार कार्ड नंबर की शुरूआती 8-डिजिट को छिपा दिया जाता है। तथा सिर्फ अंतिम 4-डिजिट ही दिखाई देती हैं।
जबकि आपकी डेमोग्राफिक इनफार्मेशन, फोटो और QR कोड व अन्य जानकारी पहले की तरह ही दिखाई देती हैं।

मास्क्ड आधार E-Aadhaar का एक रूप है। जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।
मास्क्ड आधार को कैसे करें डाउनलोड ? / How to Download Masked Aadhaar Card in Hindi
1- DESKTOP/LAPTOP की सहायता से :-
masked aadhaar card को UIDAI की वेबसाइट से डाउनलोड करने के लिए आपका आधार कार्ड का आपके मोबाइल नंबर के साथ लिंक होना आवश्यक है। अगर आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर के साथ लिंक है। तो आप इसे सिर्फ 5 सिंपल स्टेप्स में डाउनलोड कर सकते हैं।
Step-1– सबसे पहले https://uidai.gov.in/ लिंक को अपने ब्राउज़र में ओपन करें।
Step-2– अब होम पेज पर, Download Aadhaar लिंक पर क्लिक करें। अथवा https://eaadhaar.uidai.gov.in/#/ ओपन करें। इसके बाद एक New Tab ओपन होगा।

Step-3– इस New Tab पर आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए 3 ऑप्शन दिए होंगे। जिसमे से आपको कोई एक ऑप्शन सेलेक्ट करना है।
a) Aadhaar Number :-
आधार कार्ड नंबर द्वारा मास्क्ड आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपको 12 अंको के आधार नंबर का उपयोग करना होगा। जो आपके आधार कार्ड पर लिखा होता है।
b) Enrolment ID (EID) :-
आधार को Enrolment ID (EID) द्वारा डाउनलोड करने के लिए आपके पास Enrolment Slip पर लिखे 14 अंको की नामांकन संख्या (enrolment number) और 14 अंको की दिनांक-समय (date-time) की आवश्यकता होती है।
उदाहरण के लिए – Enrolment Number – 0123/01234/01234 (14-digit)
Date-Time – 01/01/2011 16:45:01 (14-digit)
c) Virtual ID (VID) :-
आप मास्क्ड आधार को डाउनलोड करने के लिए 16 अंको की Virtual ID का प्रयोग भी कर सकते हैं।

Step-4– स्टेप 4 में आपको I want a masked Aadhaar? के ऑप्शन को सेलेक्ट करके
कैप्चा कोड को भरना है।

Step-5– चारो स्टेप पूरे हो जाने के बाद SEND OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर एक ONE TIME PASSWORD आएगा। जिसे सबमिट करने के बाद आपका मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।

MOBILE APP की सहायता से :-
अब आप अपने स्मार्ट फ़ोन का उपयोग करके भी अपने आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन में mAadhaar app को डाउनलोड करना होगा।
लेकिन मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड हो जाने के बाद भी आप उसे ओपन नहीं कर सकते हैं। आइए देखते हैं ऐसा क्यों है।?
मास्क्ड आधार का पासवर्ड / Password of Masked Aadhaar Card
जब भी आप Unique Identification Authority of India (UIDAI) की वेबसाइट से रेगुलर या मास्क्ड आधार कार्ड को डाउनलोड करते हैं।
तो वह एक पासवर्ड के द्वारा प्रोटेक्टेड होता है। जिसके बिना आप डाउनलोड की गयी E-Aadhaar की कॉपी को ओपन नहीं कर सकते हैं।
यह पासवर्ड 8 अंको का होता है जो कि नाम के पहले 4 अक्षर कैपिटल में और जन्म के वर्ष (YYYY) से मिलकर बना होता है। इसके कुछ उदाहरण नीचे दिए गए हैं।
1- Name – DINESH KUMAR
Year of Birth – 1995
Password – DINE1995
2- Name – JAI KUMAR
Year of Birth – 1995
Password – JAIK1995
3- Name – D. KUMAR
Year of Birth – 1995
Password – D.KU1995
4- Name – JAI
Year of Birth – 1995
Password – JAI1995
मास्क्ड आधार कहाँ-कहाँ मान्य है ?
maksed aadhaar card का इस्तेमाल आप पूरे भारत में कहीं भी अपनी पहचान को साबित करने के लिए कर सकते हैं जैसे – ट्रैन में यात्रा करते समय , होटल की बुकिंग कराते समय।
लेकिन डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी ) या प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण से जुडी सरकारी योजनाओं के लिए आपको अपना रेगुलर आधार कार्ड ही दिखाना होगा या जमा करना होगा।
मास्क्ड आधार कार्ड के फायदे / Benefits of Masked Aadhaar Card
1- मास्क्ड आधार में आपके आधार कार्ड की शुरुआती 8 डिजिट को मास्क्ड कर दिया जाता है। जिसके कारण मास्क्ड आधार उपयोग करना रेगुलर आधार कार्ड की तुलना में अधिक सुरक्षित होता है।
2- इसका उपयोग आप उस जगह कर सकते हैं। जहाँ आप अपने आधार कार्ड का नंबर शेयर नहीं करना चाहते।
3- आधार अधिनियम के अनुसार, E-Aadhaar उतना ही मान्य है जितना की आधार की फिजिकल कॉपी।
4- इसके साथ ही आप अपने आधार नंबर को बिना शेयर किये हुए भी अपनी पहचान को प्रमाणित कर सकते हैं।
दोस्तों, आज की हमारी पोस्ट मास्क्ड आधार क्या है। कैसे करें डाउनलोड? / Masked Aadhaar meaning in Hindi को पढ़कर आपको समझ में आ गया होगा
कि masked aadhaar kya hota hai. और इसके क्या बेनिफिट हैं। उम्मीद करते हैं कि आज की पोस्ट से आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा। थैंक यू